कोरोना ड्राई रन
हल्द्वानी:-राजकीय मेडिकल कॉलेज में आज कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बार फिर से ड्राई रन किया गया, इस दौरान सीएमओ नैनीताल सहित राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य मौजूद रहे, जहां पर कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन किया गया, जिसमें स्वास्थ विभाग से जुड़े सभी कर्मचारी और डॉक्टर तैनात रहे, साथ ही ड्राई रन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की गई, जिसमें देहरादून से स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी जुड़े, इस दौरान अमित नेगी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के मेडिकल स्टाफ से कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन को लेकर बातचीत की 16 जनवरी को लगने वाले कोरोना वैक्सीन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुड़ेंगे जिसको लेकर भी इस में चर्चा की गई, साथ ही जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर बहुत से केंद्र बनाए गए हैं। आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राजकीय मेडिकल कॉलेज में दो जगहों पर तो महिला और बेस अस्पतालों में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वहां के सीएमएस जुड़े रहे और कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन अपनी अपनी बातें स्वास्थ्य सचिव को बताई सीएमओ नैनीताल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जनपद में 35 सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां प्रतिदिन 100 लोगों को करोना कि वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है।