कांग्रेसियों ने मोदी योगी का पुतला किया दहन
कोटद्वार: हाथरस की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। मनीषा के साथ दरिंदगी और योगी सरकार के द्वारा पीड़ित परिवार के किये गए कृत्य को लेकर पूरे देश मे आक्रोश है।
देश की बेटी मनीषा के दरिंदो को अभी तक सजा नही मिल पाई है और पीड़िता के परिवार से साथ योगी सरकार के द्वारा किये गए कृत्य की आंच अब उत्तराखंड के कोटद्वार तक पँहुच चुकी है। जिसमे आज पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए तहसील तक रैली निकालकर मनीषा के दरिंदो को फांसी की सजा की मांग और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किये गए कृत्य को लेकर मुख्यमंत्री का इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया साथ ही मूक दर्शक बने योगी, मोदी का पुतला दहन किया।
पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी इस दौरान कहा कि जब जब भी जनता को इंसाफ नही मिलता है। तब तब कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर इंसाफ के लड़ाई लड़ी है, ये कांग्रेस की परंपरा भी रही है कि देश मे अन्याय नही होने दिया जाएगा। जैसा कि अभी देश की बेटी साथ दरिंदो ने मौत के घाट उतार दिया लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार सडयंत्र के तहत पर्दा डालने और अपराधियों को बचाने का काम कर रही है।अगर जल्दी ही अपराधियो को फांसी और मुख्यमंत्री योगी जी इस्तीफा नही देते है तो कांग्रेस को मजबूरन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
कार्यक्रम में चंद्रमोहन खर्कवाल, संजय मित्तल,देवेंद्र भट्ट,तेजपाल पटवाल,विनीता भट्ट,सूरज कांति,पूरन चंद,शकुंतला चौहान,मीना बछवान सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यक्रता मौजूद रहे।