कांग्रेस ने बढ़ती बेरोजगारों की संख्या पर जताया आक्रोश
कोटद्वार: केंद्र सरकार की जुमलेबाजी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस में भारी आक्रोश है। जिसमे आज कांग्रेस ने देश मे लगातार बढ़ रहे बेरोजगारो की संख्या को लेकर पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हिन्दू पंचायती धर्मशाला में एकत्र होकर केंद्र सरकार और प्रदेश के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदशर्न करते हुए नगर की मुख्य सड़क से तहसील तक रैली निकालकर आक्रोश व्यक्त किया।
इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा ने बताया कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार जुमलों की सरकार है,देश के बेरोजगारों को दो करोड़ प्रति वर्ष रोजगार देने की बात कहकर मोदी जी ने बेरोजगारों के जज़बातों से खेलने का काम किया है। केंद्र सरकार कोरोना महामारी की आड़ लेकर बेरोजगारों को छलने का काम कर रही है जिसका जवाब उत्तराखंड की जनता 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में देगी।
प्रदर्शन में पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा,देवेन्द्र भट्ट,दिलबर प्रताप सिंह,प्रवेश रावत,तेजपाल पटवाल,आशुतोष कण्डवाल,अनुज भट्ट,रजनीश रावत,विक्रम राणा,अतुल नेगी,योगेन्द्र सिंह,शुभम भूषण,सौरभ पाण्डेय,भाष्कर,बीरेन्द रावत,सन्ध्या,शिखा,पंकज सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजद थे।