मुख्यमंत्री का कोटद्वार दौरा रहा निराशाजनक – जसवीर राणा
कोटद्वार:- जनपद पौड़ी गडवाल के कोटद्वार में कल 19 अगस्त से अग्निवीरो की भर्ती शुरू होने जा रही है। इस अग्निपथ योजना का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोटद्वार पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऐसी कोई सौगात कोटद्वार को नही दी जिससे कोटद्वार विकास की गति की ओर अग्रसर हो। मुख्यमंत्री के निराशाजनक कोटद्वार दौरे को लेकर कांग्रेस में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री के कोटद्वार आगमन पर पूर्व राज्यमंत्री एवं राज्य आंदोलनकारी जसबीर राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के कोटद्वार दौरे से स्थानीय जनता को काफी उम्मीदें थी लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा किसी भी प्रकार की विकास की घोषणा न कर स्थानीय जनता को निरास किया है। मुख्यमंत्री ने विकास की योजनाओं को धरातल पर लाना तो दूर अपने संबोधन में जिक्र तक भी नही किया जिससे कोटद्वार की जनता अपने को छला हुआ महसूस कर रही है। डबल इंजन की भाजपा सरकार विकास के वायेदो से कोसो दूर रहती है जो अब कोटद्वार की जनता भली भांति समझ चुकी है,साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में कोटद्वार मे भारी बिद्युत कटौती से जनता बेहाल है,सडकें जो कांग्रेस सरकार मे बनी थी सात सालो से उनकी मरम्मत नही हुई, राजकीय चिकित्सालय मे न दवाई है न डॉक्टर है,शहर मे कूडा निस्तारण का वादा सरकार भूल गई,आवारा पशुओं हेतु कोई ठोस कदम नही उठाया गया,कोटद्वार को जिला बनाने व मेडिकल कॉलेज का वादा भाजपा ने किया था लेकिन अब तक एक भी जनहित का काम सरकार नही कर पायी है।
उन्हौने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा एक भी घोषणा न करना स्थानीय जनता के साथ विश्वासघात है और अब उत्तराखंड की जनता मन बना चुकी है की 2024 में लोकसभा चुनाव में सबक सिखाएगी