मुख्यमंत्री का दौरा कोटद्वार के लिए निराशा जनक।

Read Time:1 Minute, 12 Second
कोटद्वार :-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री का कोटद्वार दौरा आम जनमानस के लिए घोर निराशाजनक रहा है।
उन्होनें कहा कि सूबे के युवा मुख्यमंत्री के कोटद्वार आगमन पर स्थानीय लोगोँ की बडी आशायें थी लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा कोटद्वार विधानसभा के लिए किसी प्रकार की ठोस घोषणा न कर कोटद्वार के प्रति अपनी सोच को जाहिर कर दिया है।
भाजपा ने विगत विधानसभा चुनाव के दौरान कोटद्वार जिला,लालढांग चिलरखाल मोटर मार्ग निर्माण जैसे कई वादे किये थे लेकिन उन्होनें एक भी वादा पूरा नहीं किया!उल्टे सडकोँ की बदहली ,सडकोँ पर घूमते आवारा पशु,बेलगाम महंगाई, बढती बेरोजगारी,नगर निगम जैसी समस्या भाजपा सरकार की देन हो चुकी है।