भराड़ीसैण को मुख्यमंत्री ने दी करोड़ो रूपये की विकाश योजनाओं की सौगात

शेयर करें !

भराड़ीसैंण-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भराड़ीसैंण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया , ध्वजारोहण के बाद सीएम ने करोड़ो की लागत से बनी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानीत किया , इसके बाद उन्होंने भराड़ीसैंण स्थित सीएम आवास परिसर में वृक्षारोपण किया।
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण पहुचकर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पहली बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया , ध्वजारोहण के दौरान उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए कहा कि यह अवसर हम लोगो को तभी मिल पाया जब हमारे शहीदों ने स्वतंत्रता के लिए जीवन दान दिया , उन्होंने राज्य निर्माण आंदोलनकारियों को याद करते हुये कहा कि आज भराड़ीसैंण में हम सब लोग उन्ही के बलिदान ओर समर्पण से एकत्रित हुए है । उन्होंने भराड़ीसैंण पहुचकर लगभग 77 करोड़ रुपये की लागत से बनी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया , इसके बाद सीएम ने 10 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित कर विधानसभा परिसर स्थित सीएम आवास में वृक्षारोपण किया ।

सीएम ने गैरसैंण के लिए दर्जनभर भर नई घोषणाए कर सौगात दी, जिसके बाद वे भराड़ीसैंण में बने कोबिट केयर सेंटर का निरीक्षण करने गए , आज सीएम रात्रि विश्राम के लिए भराड़ीसैंण में ही रुकेंगे।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहुचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत दृढ़ इच्छा शक्ति का परिणाम है कि आज भराड़ीसैंण को न सिर्फ ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया बल्कि इस विपरीत मौसम में भराड़ीसैंण पहुच का ध्वजारोहण किया , उन्होंने भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में तमाम आवश्यक्ताओ को गिनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उन्हें भी कुछ काम दे जिससे भराड़ीसैंण में विधानसभा का ढांचाऔर सुदृढ हो , इस दौरान उनके साथ विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान भी मौजूद रहे ।
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भराड़ीसैंण में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कर इतिहास कायम कर दिया है । भराड़ीसैंण में राष्टीय पर्व के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित होने से एक बार फिर भराड़ीसैंण चर्चाओं में आ गया है ।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *