चरस तस्कर निम्बुचौड के अंकित बिष्ट और मोटाढांक के रमाकांत सेमवाल को हुई 10,10 साल की सजा।

चरस तस्कर निम्बुचौड के अंकित बिष्ट और मोटाढांक के रमाकांत सेमवाल को हुई 10,10 साल की सजा।
शेयर करें !

बागेश्वर:-विशेष सत्र न्यायाधीश एसएमडी दानिश की अदालत ने दो चरस तस्करों को 10-10 साल के कठोर कारावास और एक – एक लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है । जुर्माना अदा न करने पर उन्हें एक – एक साल का अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी अभियोजन पक्ष के अनुसार 20 नवंबर 2020 को चेकिंग के दौरान कपकोट थाना पुलिस ने अंकित बिष्ट निवासी नींबूचौड़ ( कोटद्वार ) और रमाकांत सेमवाल निवासी पदमपुर मोटाढांग ( कोटद्वार ) से करीब डेढ़ – डेढ़ किलो चरस बरामद की थी । पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत की थी । अभियोजन पक्ष ने अदालत में गवाह पेश किए । विशेष सत्र न्यायाधीश की अदालत ने मामले के परीक्षण के बाद आरोप सही पाए और सोमवार को दोनों अभियुक्तों को 10-10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई । फैसले के अनुसार दोनों की जेल में बिताई गई अवधि सजा में समायोजित की जाएगी ।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : dalipkashyap03@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *