कैंट बोर्ड ने महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता कर्मियो सहित स्वच्छता दूतो को किया सम्मानित
रिपोर्ट-मुकेश अग्रवाल
लैंसडौन: छावनी परिषद कार्यालय द्वारा महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती पर 8 स्वच्छता दूतो, 2 सफाई जमींदारों, 2 स्वच्छता वाहन चालकों और स्वछता निरीक्षक , स्वच्छता सहायक सहित 14 लोगो को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। छावनी परिषद के बोर्ड सभागार में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में कैंट बोर्ड के मुख्य अधिशाषी अधिकारी भूपति रोहित ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को आगे बढ़ाते हुए कैंट बोर्ड कार्य कर रहा है । जिसमे स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणामों में लैंसडौन कैंट बोर्ड ने देश की 62 छावनियों में चोथा स्थान और उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और सिटिज़न फीड बैक में दूसरा स्थान हासिल किया। जो कि स्वछता निरीक्षक , सफाई कर्मचारियों सहित स्वच्छता दूतो की मेहनत का परिणाम है कि आज हम इस मुकाम पर पहुंच है जिससे छावनी क्षेत्र की एक विशिष्ट पहचान बनी है।हमे आगे भी इसी तरह एकजुटता के साथ कार्य करते हुए कैंट बोर्ड को शीर्ष स्थान पर लाने के लिए कड़ी मेहनत करनी है । कैंट बोर्ड के पास सीमित संसाधनों के उपरांत हमने बेहतर प्रदर्शन किया है । कैंट बोर्ड के स्वच्छता निरीक्षक दीपक मिश्रा ने बताया कि कैंट बोर्ड द्वारा 59 स्वछता कर्मियो, दो स्वछता वाहन चालकों और स्वछता सहायक को सम्मान के रूप में 500 -500 रुपए की राशि और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जा रहा है।और 8 स्वच्छता दूतो को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम का संचालन कार्यालय अधीक्षक अनिल बौंठीयाल ने किया। इस मौके पर कैंट बोर्ड के ए ई एस वी एस राणा, शारिक कुरैशी, सफाई जमींदार प्रमोद कुमार,राजपाल, स्वछता वाहन चालक वीरेन्द्र रावत, बलवीर खरोला सहित स्वच्छता दूत मौजूद रहे। वहीं मुख्य अधिशाषी अधिकारी भूपति रोहित सहित छावनी बोर्ड सदस्यों ,कर्मचारियों ने गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।