गांव के ऊपर टूटा पहाड़,भय में जीने को मजबूर कई परिवार।

गांव के ऊपर टूटा पहाड़,भय में जीने को मजबूर कई परिवार।
शेयर करें !

चमोली:- पहाड़ी क्षेत्रों में निरंतर हो रही बरसात व भूस्खलन के चलते सीमांत क्षेत्रों में निवासरत लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंगलवार को दोपहर बाद नीति घाटी के जूग्जू गांव के ऊपर अचानक पहाड़ टूट गया। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बुधवार को उप जिला अधिकारी जोशीमठ को ज्ञापन सौंपकर मांग की है, कि उन्हें कहीं और विस्थापित किया जाए। ग्रामीणों का कहना है, की जूग्जू गांव भूस्खलन की जद में है यदि वहां निवासरत 17 परिवारों को विस्थापित नहीं किया जाता है तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि भूस्खलन व चट्टान टूटने के बाद ग्रामीण खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं। व ग्रामीणों को गुफाओं में रात गुजारनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है। कि वह अपने मकानो में ना रह करके गुफाओं में रात गुजार रहे हैं।
उप जिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने बताया कि ग्रामीणों के लिए खाने वह रहने की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है और भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम गांव का निरीक्षण करेगी तदोपरांत ग्रामीणों की मांग के अनुसार अग्रिम कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *