भाबर इण्डेन गैस सर्विस झंडी चौड़, उपभोक्ताओं के जेबों में डाल रहा है डाका
कोटद्वार। घरेलू गैस के बढ़ते दामो ने जंहा एक ओर रसोई का बजट बिगाड़ दिया हो तो वंही कुछ होमडिलिवरी गैस सिलेंडर देने सप्लायरों के द्वारा उपभोक्ताओं के जेबो पर डकैती डाली जा रही है। जिसका एक ऐसा ही ताजा मामला कोटद्वार में देखने को मिला जिसमे गैस सप्लायरों के द्वारा उपभोक्ताओं को सुविधाएं देने के नाम पर गैस सिलेंडरों से तीन से चार किलो गैस निकालकर सिलेंडर उपभोक्ताओं को थमाया जा रहा है।
सिलेंडर का वजन कम लगने का शक जब उपभोक्ताओं को हुआ तो उन्होंने नजदीकी कांटे में सिलेंडर का वजन किया तो 26 किलो निकला जबकि सिलेंडर का वजन 30किलो लगभग होना चाहिए था। ग्रामीणों ने जब गैस सिलेंडर की गाड़ी रोकी और अन्य सिलेंडरों का वजन किया गया तो उनका भी 26 किलो के आसपास ही निकला। जिसमे गैस सप्लायर ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जब प्रबन्धक को दी तो प्रबंधन ने मौके पर पँहुच कर ग्रामीणों को अस्वासन दिया कि गैस सप्लायर पर उचित कार्यवाही की जाएगी। जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ।
रिपोर्ट- योगेश चौहान
www. samachar27.com