अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के तहत किया गया जागरूक।

अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह  के तहत किया गया जागरूक।
शेयर करें !

सतपुली- पौड़ी पुलिस द्वारा 22 जून से 28 जून तक अंतरास्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह मनाया गया। जंहा पर थाना सतपुली में पुलिस कर्मीयो द्वारा अभियान चला कर नशा उन्मूलन के सम्बंध में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर आम जन को जनजागरूक किया गया।वंही आज कस्बा सतपुली में स्थानीय युवाओं, जीप टेक्सी ड्राइवरों तथा पुलिस जवानों के द्वारा दुधारखाल बेंड से मुख्य बाजार चौक तक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया तथा मुख्य बाजार चौक पर सभी के द्वारा नशे से दूर रहने की शपथ ली गयी।
ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के समाप्ति के अवसर पर थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल ने बताया की नशा उन्मूलन के सम्बंध में स्कूली बच्चों के बीच ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया हैं तथा जागरूकता पम्प्लेटो को GMOU बसों,रोडवेज तथा जीप टेक्सियों में भी चस्पा किये गए है।
वंही थानाध्यक्ष ने युवाओं से अपील करते हुए कहा की युवा हमारे भविष्य के कर्णधार है,और नशे की सेवन की लत सभी को शाररिक, आर्थिक और सामाजिक नुकसान पहुँचाती है। इसलिये हम सभी को नशे से दूर रहना चाहिये। रैली में युवा प्रिंस गुसाईं, ऋषि,पार्थ जुयाल, सूरज , प्रवीन रावत अध्यक्ष टेक्सी यूनियन सतपुली, सतीश खुगशाल, डब्बल सिंह रावत तथा जिला विधिक सेवा के पी0एल0बी0 पुस्बेन्द्र उ0निरी0 इन्द्रजीत का0 देशराज,कुलदीप वीरबहादुर ओर म0 का0 दीपसिखा आदि शामिल रहे।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *