आमरण अनशनकरी पर हमला
हल्द्वानी: निजी स्कूलों की फीस माफ करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे पार्षद सरकार से नाखुश होकर हल्द्वानी जल संस्थान परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया…. जिसके बाद अफरा तफरी मच गई, पार्षद को पानी की टंकी से नीचे उतारने गए लोगों और पुलिस पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया… मधुमक्खियों के हमले के बाद पूरे कैंपस में अफरा-तफरी मच गई, जैसे तैसे पार्षद को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से नीचे लाया गया लेकिन कड़ी मशक्कत के दौरान मधुमक्खियों ने लोगों को जमकर घायल कर दिया, नेता प्रतिपक्ष भी पार्षद को मनाने जल संस्थान परिसर पहुंची थी लेकिन जैसी मधुमक्खियों का हमला शुरू हुआ वह भी जल संस्थान परिषद से तुरंत निकल गई,
जिन लोगों को मधुमक्खियों ने गंभीर रूप से काटा उन्होंने अपने को बचाने के लिए किसी तरह जल संस्थान में बनी टंकी से पानी से राहत दिलाने की कोशिश की लेकिन राहत नहीं मिली और उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश में कहा की पार्षद रोहित प्रकाश सरकार की अनदेखी के चलते खतरनाक निर्णय तक पहुंचे, लेकिन गनीमत यह रही है कि उनको सकुशल नीचे उतार लिया गया है और यह सरकार के लिए बहुत निंदनीय और शर्मनाक है।