डॉ.अंबेडकर राष्ट्रीय फेलोशिप सम्मान से आशीष कुमार हुए सम्मानित।
कोटद्वार/कलालघाटी – भारतीय दलित साहित्य अकादमी ज़िला कोटद्वार की एक आम सभा कलालघाटी मे हुई जिसमे
एस सी/एस टी एट्रोसिटी प्रिवेंशन एक्ट परिरक्षण समिति (राष्ट्रीय समिति) के प्रदेश कोऑर्डिनेटर श्री आशीष कुमार निवासी ग्राम बालागंज, कोटद्वार को भारतीय दलित साहित्य अकादमी, नई दिल्ली द्वारा डॉ.अंबेडकर राष्ट्रीय फेलोशिप सम्मान – 2022 से सम्मानित किये जाने पर हर्ष ब्यक्त किया गया है। यह सम्मान उन्हे अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर एस पी सुमनाक्षर, रेलवे बोर्ड भारत सरकार के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न व पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया द्वारा प्रदान किया गया। सभा को संबोधित करते हुए भारतीय दलित साहित्य अकादमी के गढ़वाल मंडलअध्यक्ष श्री सुरेन्द्र लाल आर्य ‘ सर्वोदयी पुरूष ‘ने बताया की यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो सामाजिक क्षेत्र में निरंतर अपनी सेवा देते रहते हैं व समाज में संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ .आंबेडकर के विचारों का प्रवाह करते हैं। वयोवृद्ध श्री बचन सिंह गुसाईं ने कहा कि श्री आशीष कुमार काफी लंबे समय से समाज में गरीब, शोषित, एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा का कार्य निस्वार्थ भाव से करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया की आशीष कुमार एक सरल स्वभाव के निष्ठावान व्यक्ति है जो सदैव सामाजिक हित से जुड़े कार्यों में निरंतर अपना योगदान देते रहे हैं। इसलिए अकादमी ने इनके कार्यों से प्रभावित होकर इन्हे यह राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। इस दौरान कोटद्वार पहुंचने पर अकादमी की कोटद्वार इकाई व एस सी/एस टी एट्रोसिटी प्रिवेंशन एक्ट परिरक्षणा समिति के सदस्यों ने आशीष कुमार का पुष्पगुच्छ एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। सभा की अध्यक्षता श्रीमती बबिता देवी ने व संचालन अमन घांघट ने किया । सभा को अकादमी के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’, सामाजिक कार्यकर्ता अमन घाघट, वरिष्ठ समाज सेवी बबिता देवी, सुषमा देवी, अनुज कुमार, प्रशांत चौधरी ने सम्बोधित किया । सभा मे वीर सिंह , देवांग, नवीन शर्मा, जॉनी, उत्तमप्रकाश, पूजा देवी, ममता देवी, सरस्वती, आदि मौजूद रहे।