बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस में आक्रोश।
कोटद्वार:-देश मे बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस में भारी आक्रोश है। जिसमें आज कांग्रेस के पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोटाढाक स्थित पेट्रोल पम्प में एकत्र होकर गैस,पेट्रोल ओर डीजल के बढ़ते दामो को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सौ दिन में महंगाई कम करने का जनता से वायदा किया था लेकिन भाजपा सरकार ने कोई सकारात्मक कदम नही उठाया ओर महंगाई लगातार चरम पर पँहुच रही है।
जिससे साफ जाहिर होता है कि केंद्र व प्रदेश सरकार का जनता से कोई सरोकार नही है उन्हें केवल कुर्सी से मतलब है। लेकिन जिन उम्मीदों को लेकर देश की जनता ने भाजपा को चुना उन उम्मीदों पर मोदी सरकार खरा उतरने में नाकाम साबित हो गयी है,जिसका जनता में भारी आक्रोश है और जनता भाजपा को कुर्सी से उतारने के लिए तैयार बैठी है। जिसका जवाब उत्तराखंड की जनता 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में देगी।
कार्यक्रम में देवेंद्र भट्ट,राकेश शर्मा,विनोद रावत,प्रेम सिंह पयाल, शुभलोक रावत,बीरेंद्र,महेश शाह,मदन लाल,तीरथ सिंह रावत,बिनीता भारती, विनोद रावत सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।