आप प्रवक्ता शिशुपाल रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने त्रिवेन्द्र सरकार पर बोला हमला
धुमाकोट:- प्रदेश सरकार की नीतियों से आम आदमी पार्टी में भारी आक्रोश है। आप पार्टी प्रदेश सरकार का मुखोटा जनता के दिखाने का प्रयास कर रही है। जिसमे आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पौड़ी लोकसभा के प्रभारी शिशुपाल रावत के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में आप कार्यकर्ताओ ने जनपद पौड़ी के धुमाकोट बाजार में एकत्र होकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
आक्रोशित आप कार्यकर्ताओं ने धुमाकोट मंदिर से मुख्य बाजार तक प्रदेश की त्रिवेन्द्र सरकार के खिलाफ रैली निकालकर प्रदर्शन किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 20 सालों से कांग्रेस और बीजेपी बार-बार उत्तराखंड की जनता को छलने का काम कर रही है आने वाले समय में उत्तराखंड की जनता भाजपा कांग्रेस को सबक सिखाएगी।
पौड़ी लोकसभा प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता शिशुपाल रावत ने अपने संबोधन में कहा कि देवभूमि में पहली बार मुख्यमंत्री पर हाई कोर्ट के द्वारा सीबीआई जांच का संज्ञान लिया गया आज पूरी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी जिसमें दिल्ली की तर्ज पर बिजली पानी स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा तथा युवाओं को रोजगार के लिए नई योजनाएं बनाई जाएगी। इस दौरान जोनल प्रभारी सचिव मोहन कोटनाला नरेंद्र गिरी, पी एन शर्मा, राजेश बुटोला, पूजा बडोला, डबल सिंह रावत,गजेंद्र रावत,संगीता देवी,सरिता रावत, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे वही मशरूम लेडी के नाम से दुबई से आने वाली सुन बर्मा की मूलनिवासी किरण शर्मा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता अपने 35 महिलाओं के साथ ग्रहण की ।