हादसा: बीरोंखाल में पिकअप खाई में गिरा, तीन की मौत, चार घायल।
कोटद्वार(समाचार27)–पौड़ी जनपद में मंगलवार दर्दनाक सड़क हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि चार स्कूली बच्चे बुरी तरह घायल हुए हैं। दुर्घटनाग्रस्त वाहन ग्राम भटवाड़ों(नैनीडांडा) से ग्राम बंदरकोट बीरोंखाल जा रहा था। रसिया महादेव -तकुलसारी -मैठाणाघाट मोटर मार्ग पर ग्राम रणिहाट के निकट अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास घटित हुई। बुलेरो पिकअप संख्या यूके12- सीए 0871 तहसील धुमाकोट क्षेत्र के ग्राम भटवाड़ों(किंगोड़ीखाल) से भैंस लेकर तहसील बीरोंखाल के ग्राम बंदरकोट जा रहा था। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में चालक समेत तीन लोगों के अलावा कुछ छात्र भी सवार थे। इस दाैरान वाहन अचानक ग्राम रणिहाट के निकट अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू कर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया।
इस दुर्घटना में मौके पर ही वाहन चालक आनंद सिंह(60) पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम क्वीन तहसील धूमाकोट, मोहन सिंह(65) पुत्र कोतवाल सिंह निवासी किंगोडीखाल धूमाकोट, अर्जुन सिंह(60) पुत्र गुमान सिंह निवासी ग्राम बंदरकोट तहसील बीरोंखाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, दुर्घटना में घायल चार स्कूली छात्रों सानू(16) पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी तकुलसारी तहसील बीरोंखाल, अनुराग(14) पुत्र रनवीर सिंह निवासी तकुरसारी तहसील बीरोंखाल, आदित्य(14) पुत्र रनवीर सिंह नेगी निवासी तकुरसारी तहसील बीरोंखाल व आयुष(11) पुत्र चंद्र सिंह निवासी तकुलसारी तहसील बीरोंखाल का उपचार चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद घायल तीन छात्रों को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।