आबकारी विभाग ने कसी अवैध शराब पर नकेल
कोटद्वार- कोटद्वार में नशे के कारोबार को बढ़ता देख जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल,जिला आबकारी अधिकारी पौड़ी गढ़वाल एवं उपजिलाधिकारी कोटद्वार के निर्देशानुसार नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए आबकारी विभाग कोटद्वार व राजस्व विभाग कोटद्वार की संयुक्त टीम गठित की गई।
आबकारी निरीक्षक आनन्द सिंह चौहान मय फोर्स तहसीलदार विकास अवस्थी के साथ गाड़ीघाट में छापेमारी की और छापेमारी के दौरान एक महिला लक्ष्मी देवी पत्नी गोपाल सिंह के घर से लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।
गाड़ीघाट में ही गौरव पुत्र श्री चुन्नीलाल के घर से लगभग 40 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उक्त दोनों अभियुक्तों का आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।