आम आदमी पार्टी ने 20 सालों में कांग्रेस बीजेपी पर लगाया प्रदेश को छलने का आरोप
रामनगर:- आम आदमी पार्टी ने आज प्रेस वार्ता के दौरान ,सूबे में पिछले 20 सालों से लगातार जनता को लूटने और उनकी बुनियादी जरूरतों को इतने लंबे समय बाद भी पूरी ना करने के लिए बीजेपी कांग्रेस पर जमकर वार किया । आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शिशुपाल रावत ने कहा कि त्रिवेन्द्र सरकार प्रदेश की जनता को झूठे सपने दिखाकर भ्रमित कर रही है मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
प्रेस वार्ता में आप के प्रवक्ता रवींद्र आनंद ने कहा, त्रिवेंद्र सिंह रावत कहते है उनकी सरकार और उनके खिलाफ पिछले साढे 3 साल से भ्रष्टाचारी और माफिया षड्यंत्र रच रहे हैं। आप सुबे के मुखिया त्रिवेंद्र रावत से सवाल पूछते, लॉ एंड ऑर्डर आपके पास है,जांच एजेंसियां आपके पास है आप उनके खिलाफ कोई एक्शन क्यूं नहीं ले रहे,अगर कोई एक्शन लिया अब तक तो उसको जनता को बताए,महज मेरे खिलाफ षड्यंत्र की बात कहने से आप बच नहीं सकते । वो माफिया कौन है जो षड्यंत्र रच रहे हैं, उनके नाम उजागर कीजिए या उनके खिलाफ कार्यवाही करें।मुख्यमंत्री होते हुए, लॉ एंड ऑर्डर आपके पास होते हुए, अगर आप माफियाओं पर शिकंजा नहीं कस पा रहे तो जनता आपसे विकास की उम्मीद कैसे करेगी। वैसे भी आपके राज में एक तरफ आपके खिलाफ षड्यंत्र हो रहा दूसरी तरफ बेरोजगार,भोजन माता, डी एल एड ,आउट सोर्स कंपनी के निकाले कर्मचारी समेत तमाम संगठन अपने हकों की लड़ाई के लिए सड़कों पर आंदोलन को मजबूर है। और हमारे मुख्यमंत्री पिछले साढ़े 3 सालों से षड्यंत्र कारियों से जूझ रहे।
आम आदमी पार्टी त्रिवेंद्र रावत से सवाल पूछती आप उन षड्यंत्र कारीयो का नाम उजागर करें, और ये भी सवाल पूछती कहीं पिछले साढे तीन सालों से जिन तथाकथित षड्यंत्र कारियो की आप बात कर रहे कहीं वो आपके अपने विधायक या नेता तो नहीं,क्योंकि पिछले लंबे समय से आपके और आपके विधायक,मंत्रियों की नाराजगी बार बार सामने आती रही।
आप का कहना है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सत्ता संभालने में असमर्थ हैं कमजोर साबित हो रहे तभी तो मुख्यमंत्री के खिलाफ षड्यंत्र हो रहे ये खुद मुख्यमंत्री मान चुके हैं।ऐसे में उनको इस पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है उनको तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि इनके खिलाफ पिछले साढ़े तीन सालों से षड्यंत्रों के चलते सूबे का विकास ठप पड़ा है।
वहीं आप प्रवक्ता रजिया बेग ने कहा,त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरीश रावत जो पूर्व सीएम थे,उनसे पूछते हैं कि क्या आपकी स्टिंगबाज से दोस्ती हो गई है उसका रहस्य खोलें, वही हरीश रावत बीजेपी को कहते, स्टिंग का दानव सूबे के लिए,बीजेपी की देन है और आज स्टिंग से जुड़े हुए लोग आज भी बीजेपी में हैं और बीजेपी जरूरत के हिसाब से इनको यूज करती रही। आज उनके मुख्यमंत्री फंसे तो बीजेपी फड़फड़ा रही है।
अब आम आदमी पार्टी बीजेपी कांग्रेस दोनों, मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री से सवाल पूछती है।
हरीश रावत जी अगर आप कहते हैं कि वह लोग भाजपा में हैं तो आप भी उनका नाम उजागर करें। त्रिवेंद्र सिंह रावत जी आप भी उन षड्यंत्र कारियो का नाम उजागर करो या उनपर ठोस एक्शन लो।
रजिया बेग ने कहा,ये दोनों पार्टियां सियासी ड्रामा कर रही,ना हरीश रावत उनका नाम लेंगे जिनका जिक्र कर रहे और ना त्रिवेंद्र रावत उन षड्यंत्र कारियो की कोई जानकारी या एक्शन लेंगे क्योंकि ये दोनों पार्टियां एक दूसरे से मिली हैं और पहले एक पांच साल जनता को लूटता है फिर दूसरा ,पिछले 20 सालों से ये दोनों उत्तराखंड की भोली जनता को भ्रमित कर राज करते आए हैं। ये दोनों पार्टियां जनता के साथ छलावा कर रही है। रजिया बेग ने कहा, मिमयाने वाली राजनीति से ये दोनों पार्टियां जनता को भ्रमित करती आई है लेकिन अब ये सब नहीं चलेगा। आपसी राजनैतिक बयानबाजी से जनता को बार बार भ्रमित करने वालों को जनता 2022 में जवाब देने की पूरी तैयारी कर चुकी है।
आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से तत्काल इस्तीफे की मांग के साथ साथ, ये संदेश दोनों पार्टियों को इस प्रेस वार्ता के माध्यम से देना चाहती कि भ्रष्टाचार और उससे जुड़े लोगों को आप किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं करेगी और भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को लेकर जब-जब, जहां-जहां और जिस भी समय, आंदोलन की जरूरत पड़ेगी आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेगी । आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता को अब भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों से किसी भी हालात में लूटने नहीं देगी ।