कण्वआश्रम में लगेगी राजा भरत की भव्य मूर्ति।
कोटद्वार:–राजा भरत की जनस्थली कण्वाश्रम में पौराणिक वसंत पंचमी के महोत्सव में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के साथ प्रतिभाग किया ।
विधानसभा अध्यक्ष ने सतपाल महाराज के कण्व नगरी कोटद्वार आगमन पर स्वागत किया और साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में कण्वाश्रम को आगे बढ़ाने के लिए निवेदन किया । विधानसभा अध्यक्ष ने बताया की हम बहुत जल्द कण्वाश्रम में एक भव्य राजा भरत की मूर्ति , एक पार्क बनाने जा रहे है । कण्वाश्रम से ट्रैकिंग भी होने लगी है जिसका लाभ हम सब कोटद्वार वासियों को जल्द मिलने लगेगा ।
विधानसभा अध्यक्ष ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का धन्यवाद ज्ञापित किया की पर्यटन के क्षेत्र में आज भारत आगे बढ़ रहा है लक्षद्वीप इसका एक उदाहरण है । विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद किया की उन्होंने एक छोटे से प्रदेश में समान नागरिक संहिता जैसा एक बड़ा फैसला लेकर सभी बहिनों को खुश किया है ।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि आपदा के कारण कोटद्वार मालन नदी का पुल टूट जाने के बाद आज हम फिर जल्द उस पुल को बनाने जा रहे है , जिसके लिए उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री और मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद किया ।