धूमधाम से मनाया गया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस।




पौड़ी गढ़वाल:–देश में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया।
जनपद में सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य व सार्वजनिक कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में किया गया, जहाँ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया एवं नगर पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी सहित अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इससे पूर्व जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में भी ध्वजा रोहण किया। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन केवल उत्सव का नहीं, बल्कि बलिदान और कर्तव्य स्मरण का दिन है। उन्होंने जिले की सांस्कृतिक धरोहर, वीरता की परंपरा और प्राकृतिक संपदा का उल्लेख करते हुए इसके संरक्षण व संवर्धन का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने शिक्षा एवं कौशल विकास, स्वास्थ्य व पोषण सुधार, और पर्यावरण व पर्यटन संवर्धन को जिले के विकास की मुख्य प्राथमिकताएं बताया और जनता से इन लक्ष्यों की प्राप्ति में सहयोग का आह्वान किया।
इस अवसर पर कोटद्वार के आरडी पब्लिक स्कूल सहित जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने मनमोहक देशभक्ति गीतों और आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता, एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को और भी प्रबल कर दिया। मंच पर गूंजते गीतों और नृत्यों ने उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया तथा वातावरण देशप्रेम के रंग में सराबोर हो गया।