महिला को बेचने के आरोप में 6 गिरफ्तार
![महिला को बेचने के आरोप में 6 गिरफ्तार](https://samachar27.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG_20201004_200321_61_37.jpg)
![](https://samachar27.com/wp-content/uploads/2024/02/20240208_102415-scaled.jpg)
![](https://samachar27.com/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-09-at-5.58.37-PM.jpeg)
हल्द्वानी:- हल्द्वानी में पुलिस और एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को टीम ने 40 हजार में एक महिला को बेचे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले की छानबीन करने के बाद पुलिस ने हरियाणा के पानीपत निवासी छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि महिला को बेचने वाला बिचौलिया अभी फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
नेपाल मूल की एक महिला को एक युवक ने हरियाणा से आए लोगों को शादी के बहाने 40 हजार में बेच दिया। महिला ने बताया कि उसका विवाह बिहार के एक युवक से हुआ था और उसकी एक बेटी भी है लेकिन महिला का पति से विवाद होने के चलते वह हाल में ही रुद्रपुर रहने वाली अपनी बहन के घर आकर रहने लगी जहां पड़ोस में रहने वाले युवक राकेश से उसकी मुलाकात हुई , राकेश ने महिला को हरियाणा के रमेश चंद्र, मनजीत, महेंद्र, जोगेंद्र, राजेश और बलेदीन को बेच दिया।
अब आरोपियों पर धारा 370 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही उनकी गाड़ी को भी सीज कर दिया है साथ ही बिचौलिए की भूमिका निभा रहे राकेश की तलाश की जा रही है जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है यह सभी आरोपी हरियाणा पानीपत के रहने वाले हैं।