टनल के अंदर फसी हुई है 40 जिंदगी।

टनल के अंदर फसी हुई है 40 जिंदगी।
शेयर करें !

 

उत्तरकाशी:- उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे में नया अपडेट सामने आया है। देहरादून सचिवालय से पहुंचे आपदा सचिव ने सिल्क्यारा टनल का जायजा लिया साथ ही एनएचआईडीसीएल कंपनी के अधिकारीयों के साथ बैठक की और राहत और बचाव कार्य के जरूरी दिशा निर्देश दिए वहीं आपदा सचिव रणजीत सिंहा ने कहा कि यमुनोत्री सिलक्यारा टनल के अंदर फंसे मजदूरों को निकालने में 24 घंटे का समय लगेगा टनल के अंदर लगातार मालबा गिर रहा है जिसको हटाने के लिए निर्माण कंपनी की बड़ी-बड़ी मशीन 24 घंटे काम कर रही है लेकिन टनल के अंदर मलबा गिरना बंद नहीं हो रहा है इसलिए राहत और बचाव दल को टनल के अंदर फंसे हुए मजदूर तक पहुंचने में काफी दिक्कतें आ रही है अब टनल के अंदर फंसे हुए मलबे में बड़े-बड़े पाइप डालकर मजदूरों तक पहुंचा जाएगा जिसमें 24 घंटे से भी ज्यादा का समय लग सकता है इसके बाद टनल के अंदर फंसे मजदूरों को निकाला जाएगा साथ ही स्थानीय विधायक संजय डोभाल ने निर्माण कंपनी पर बड़े सवाल खड़े करते हुए कहा कि कंपनी द्वारा निर्माण कार्यों में भारी लापरवाही भारती गई रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद निर्माण कंपनी पर आपदा अधिनियम के तहत टनल में काम करने के दौरान बरती जा रही लापरवाही को लेकर केस दर्ज किया जाएगा साथ ही जो भी अधिकारी कर्मचारी इस टनल निर्माण में दोषी पाए जाएंगे उन पर भी सरकार द्वारा कार्रवाई की जाएगी। आपदा और राहत कार्यों में लगातार तेजी लाई जा रही है लेकिन अंदर जो 40 जिंदगी यहां टनल के अंदर फंसी हुई है उनको 24 घंटे से पहले नहीं निकाला जा सकता अब हम सवाल या खड़ा होता है कि 2 दिन से टनल के अंदर फंसे मजदूर अब और 24 घंटे तक क्या अंदर सरवाइव कर पाएंगे या फिर 40 जिंदगियां वहीं टनल के अंदर दफन हो जाएगी।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *