गौ मांस के साथ 4 गिरफ्तार

गौ मांस के साथ 4 गिरफ्तार
शेयर करें !

सितारगंज: सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव बघोरी में गोवंश संरक्षण स्क्वायड किच्छा और सितारगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चार लोगों को गोकशी करते हुए किया गिरफ्तार। वही उनके पास से एक कुंटल गौवंशीय पशु का मांस भी किया बरामद। पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।
उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंजऔर सितारगंज तहसील क्षेत्रों में गोकशी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आज भी गोवंश संरक्षण स्क्वायड किच्छा और सितारगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर वघोरी गांव में छापेमारी कर एक घर में चार लोगों को गौवंशिय पशु को काटते हुए गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने एक कुंटल गोवंशीय पशु का मांस – पशु काटने के औजार व एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पकड़े गए चारो युवको की पहचान अजीम अली – शाकिर अंसारी – सलमान खान और दानिश कुरैशी निवासी ग्राम बघोरी तहसील सितारगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए गोकशी के चारों आरोपी युवकों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : dalipkashyap03@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *