लोक डाउन लगाकर देश की 130 करोड़ जनता को बचाया-नड्डा
देहरादून
भारत के राजनीतिक इतिहास की ऐतिहासिक घटना देहरादून में घटी
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष , ज़िला अध्यक्ष , मंडल अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष एक मंच पर एकसाथ बैठे
बूथ समिति की बैठक की महिला बूथ अध्यक्ष ने की अध्यक्षता
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बूथ समिति की बैठक के बाद वर्चुअल कॉन्फ्रेंस भी की
IRDT ऑडिटोरियम में जेपी नड्डा ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया
ऑडिटोरियम में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस से प्रदेशभर के अध्यक्ष जुड़े हुए थे
कार्यकर्ताओं को आडंबर से बचते हुए समरसता एवं सामूहिक प्रयासों से काम करना चाहिए-नड्डा
ऑडिटोरियम से संचालित किए जा रहे कार्यक्रम में नड्डा ने कोविड काल में उचित प्रबंधन की बात कही
नड्डा ने कहा कि जब दुनिया के कई देश कुछ तय नहीं कर पा रहे थे
तब पीएम मोदी ने कहा कि जान है तो जहान है, इसलिए जान की हिफाज़त पहले की गई-नड्डा
वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के बाद नड्डा ने सोशल मीडिया वोलेंटियर्स की भी बैठक ली
प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित की गई इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए.