मंत्री पर घोटाले का आरोप
कोटद्वार-प्रदेश के श्रम मंत्री हरक सिंह रावत की विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में मंत्री हरक सिंह रावत के द्वारा कोरोना काल मे किये जा रहे कार्यो को लेकर कांग्रेस में भारी आक्रोश है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में एकत्र होकर हरक सिंह रावत मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रैली निकाली। कांग्रेस ने राशन किट और श्रम विभाग के द्वारा श्रमिको को वितरित किये गए सामान की जांच की मांग करते हुए मंत्री हरक सिंह रावत का पुतला दहन किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने श्रम मंत्री हरक सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री ने अपनी पुत्रवधु के नाम पर एनजीओ खोलकर करोड़ो रूपये का घोटाला श्रम विभाग में किया, जिसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया।