कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए मरीजो की संख्या में हुआ इजाफा
रुड़की
रुड़की में शहर से लेकर देहात तक बड़ी संख्या में लोग कल हुए थे फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार,
कुट्टू का आटा खाने से दर्जनों लोगों की बिगड़ी तबियत से प्रशाशन के फूल गए थे हाथपांव,
बार बार उलटी आने के कारण ज्यादातर लोगो को सिविल अस्पताल में कराया गया था भर्ती,
जबकि कुछ लोगो का निजी अस्पतालों में भी चल रहा है उपचार,
कल तकरीबन 50 से ज्यादा लोग हुए थे फ़ूड पाइजिंग का शिकार संख्या आज बढ़कर हुई 104,
पुलिस प्रशाषन ने रुड़की अनाज मंडी में आटे की दुकानों पर छानबीन कर कुट्टू का आटा किया था जप्त,
सिविल अस्पताल रुड़की सहित कई निजी अस्पतालों में दर्जनों लोगों का चल रहा है उपचार।