ग्रामीणों ने पर्यटकों के लिए दरवाजे किये बंद
चमोली: बद्रीनाथ धाम में स्थित भारत के अंतिम गांव माणा के दरवाजे पर्यटकों के लिए बंद पर्यटक परेशान
बद्रीनाथ धाम में स्थित चीन सीमा से लगे भारत के अंतिम गांव माणा के दरवाजे गांव के ही लोगों द्वारा पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए हैं
दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते गांव वालों का कहना है कि यदि बाहर से आने वाले पर्यटक माना का दीदार करने पहुंचेंगे तो इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है गौरतलब है कि अभी तक सीमांत गांव माणा में एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया है
गांव वालों का कहना है कि यदि यहां कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता है तो सीमांत गांव में स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था भी नहीं है
जिस वजह से गांव वालों ने पर्यटकों के माणा गांव पहुंचने पर रोक लगा दी है
तो एक तरफ इससे पर्यटकों में काफी नाराजगी भी है
पर्यटक कई 100 किलोमीटर दूर दराज के शहरों से चलकर बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर तो आती ही है
परंतु साथ ही पर्यटक माना का दीदार करने के सपने भी संजोए हुए आते हैं
दरअसल माणा गांव भारत का अंतिम गांव है जिस वजह से पर्यटकों के मन में माना का दीदार करने की अभिलाषा प्रारंभ से ही है
माणा गांव में व्यास गुफा गणेश गुफा द्रोपदी मंदिर सरस्वती नदी भीम पुल आदि कई पर्यटक एवं रोमांचक स्थल है
जिनका दीदार करने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं परंतु कोरोना संक्रमण के चलते गांव वालों ने माना गांव में पर्यटकों के आने पर पूर्णता पाबंदी लगाई हुई है
जिस वजह से पर्यटकों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है