भालू के हमले में व्यक्ति घायल
कर्णप्रयाग- कर्णप्रयाग विकासखण्ड में भालू का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन भालू द्वारा लोगो पर हमले की घटनाएं आम हो गयी है। कर्णप्रयाग के कोली गाँव में जंगल बकरियां चुगाने गए एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया। घायल ग्रामीण को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग लाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।
रविवार प्रातः 9 बजे कोली गांव के उमराव सिंह पुत्र डब्बर सिंह 54 गाँव के पास बकरियां चुगाने गया था। अचानक से घात लगाए भालू ने उमराव सिंह पर हमला कर दिया। जिस पर उमराव सिंह ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर की आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुचे तब तक भालू ने व्यक्ति को बुरी तरह घायल कर दिया था ग्रामीणो ने 108 कि मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने घायल की गंभीर हालत देखते हुए प्रथामिक इलाज के बाद हायर सेंटर भेज दिया। धनपुर रेंज के फोरेस्टर मायाराम ने घायल का हालचाल जानकर हर संभव मदद का भरोसा दिया। वन क्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी ने बताया कि सर्दियों का मौसम शुरू हो रहा है। ऐसे में भालू भोजन की तलाश में आबादी की ओर रुख करते है।