आत्महत्या के मामले में दो युवतियों समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
काशीपुर: काशीपुर में बीते 9 अगस्त को एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है।
मृतक के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बेटे की मौत का जिम्मेदार दो युवतियों तथा उनके एक साथी युवक को ठहराते हुए कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में मोहल्ला आवास विकास निवासी मनोज शर्मा ने बताया कि मोहल्ला आवास विकास निवासी एक युवती ने उसके बेटे हर्षित शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाया और मोहल्ला टांडा उज्जैन निवासी युवक तथा एक युवती ने सोशल मीडिया के व्हाट्सएप पर चौटिंग के माध्यम से उसके बेटे को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने संबंधी बातचीत की। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर दो युवतियों समेत तीन लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है।
आपको बताते चलें कि काशीपुर आवास विकास निवासी मनोज शर्मा के दो बेटों में सबसे बड़े हर्षित शर्मा उर्फ गुड्डू ने बीते 9 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुड्डू अपने पिता मनोज शर्मा के साथ दिल्ली से टीवी और डिश का समान लाने का काम करता है। घटना वाली रात को 11:00 बजे तक गुड्डू घर के बाहर बैठा हुआ पाया गया था। उसके बाद देर रात लगभग 1:00 बजे के लिए उसकी मां ने गुड्डू को फांसी पर लटके देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई आनन-फानन में परिवार वालों ने आसपास के लोगों के साथ साथ पुलिस को इसकी सूचना दी थी जिसके बाद आनन-फानन में हर्षित को निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया था।