मौत बनकर दौड़ रहे खनन के डम्पर
यमकेश्वर: बैरागढ़ में अनियंत्रित डंपर मकान के ऊपर गिरा। मकान हुआ छतिग्रस्त ।खनन वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने के लिए गांव वालों ने की मांग।
यमकेश्वर प्रखंड के बैरागढ़ में एवं नदी के किनारे प्रशासन ने खनन के पट्टे जारी किए थे। मानसून में भी भंडारण किए गए ।खनिज के उठान का कार्य जारी है ।गांव की सड़कें भारी वाहनों के अनुकूल नहीं है ।ऐसे में इनके ऊपर खनन सामग्री से भरे डंपर दौड़ रहे हैं। इन वाहनों के स्टाफ के द्वारा ग्रामीणों के साथ भी बुरा व्यवहार किया जाता है और अक्सर गांव वालों से विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है। बता दें कि ऋषिकेश यमकेश्वर प्रखंड में हैवेल्स नदी के ऊपर सरकार द्वारा खनन हेतु पट्टा दिया गया है ।भारी मात्रा में खनन सामग्री भरकर बड़े-बड़े डंपर पहाड़ी रास्तों से होकर गुजर रहे हैं। जिससे दुर्घटना की संभावना अक्सर बनी रहती है।खनन स्वामी द्वारा लगातार नियमों की धज्जियां उड़ा दी हुई दिख रही हैं।जिस नदी से खनन सामग्री निकाली जा रही है ना तो वहां पर धर्म कांटा लगा हुआ है और ना ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। अपनी क्षमता से अधिक खनन सामग्री भरकर लगातार बड़े-बड़े डंपर यहां से गुजरते हैं। जिस कारण काफी हादसे हो चुके हैं।गट्टू घाट में सड़क धंसने से एक ट्रक पलट कर भवन के ऊपर जा गिरा। जिसकी चपेट में आने से भवन क्षतिग्रस्त हो गया। बैरागढ़ में पुल के ऊपर से भारी बाहर निकल रहे हैं। इस पुल की ऐसी हालत नहीं है ।कि इतने भारी वाहनों का वजन झेल सके। हमेशा ग्रामीणों को खतरा पैदा होता रहता है।