विधानसभा अध्यक्ष ने घमंडपुर में की कई ऐतिहासिक घोषणाएं।




कोटद्वार–कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 29 घमंडपुर में पार्षद अमित नेगी के द्वारा विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने शिरकत की। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जनता ने पार्षद अमित नेगी के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। वहीं इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों और जनता के उत्साह को देखकर विधानसभा अध्यक्ष ने पार्षद अमित नेगी के कहने पर घोषणाओं की झड़ी लगा दी। जिससे आठ ऐसी घोषणाएं है जिससे घमंडपुर वार्ड विकास की बुलंदियों को छू लेगा। पार्षद अमित नेगी के इस प्रयास के लिए जनता ने साधुवाद दिया। वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है यह पहली बार हुआ है जब वार्ड के बीच में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कराया गया है। आज तक हमने इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम, बड़े कार्यक्रमों में ही देखे है अमित नेगी के इस प्रयास के लिए जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के द्वारा वार्ड 29 घमण्डपुर में ऐतिहासिक विकास कार्यों की घोषणा इस प्रकार है।
(1) – गुरु झंडा मन्दिर के सौंदर्यीकरण और टीन शेड निर्माण।
(2) – बालिका इंटर कॉलेज में सास्कृतिक कार्यक्रम हेतु और बैठक हॉल।
(3) – प्राथमिक विद्यालय घमण्डपुर में चारदीवारी और शौचालय एवं सौंदर्यीकरण।
(4) – ओवर हैड टैंक
(5) – मुख्य तिराहों में 2 सांकेतिक गेट।
(6) – 3 सड़कें(800 मीटर और 300-300 मीटर)।
(7) – यात्री शेड।
(8) – पँचायत भवन नवीनीकरण….