इस खेल प्रतियोगिता में 70 खिलाड़ी ले रहे है भाग।

इस खेल प्रतियोगिता में 70 खिलाड़ी ले रहे है भाग।
शेयर करें !

पौड़ी:–रांसी स्थित इंडोर स्टेडियम में तीन दिनों तक चलने वाले महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने इस खेल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने उद्घाटन के दौरान सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने खेल अधिकारी जयबीर रावत को निर्देशित किया कि प्रतियोगिता का संचालन पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किया जाए। साथ ही बाहर से आए खिलाड़ियों के लिए ठहरने, अच्छे भोजन और खेल सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि बैडमिंटन प्रतियोगिता का यह आयोजन खिलाड़ियों की स्मृतियों में एक सुखद अनुभव बनकर रहना चाहिए।


जिलाधिकारी ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि जीत-हार खेल का स्वाभाविक हिस्सा है, लेकिन हार से निराश नहीं होना चाहिए। निरंतर प्रयास ही सपनों को साकार बनाता है। खेल हमें अनुशासन, टीम भावना और धैर्य सिखाते हैं, इसलिए शिक्षा के साथ खेलों का महत्व और भी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में अपनी प्रतिस्पर्धात्मक प्रतिभा को पहचान पाना खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों दोनों के लिए गौरव का क्षण है।

इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग की श्रेणियों में सात जनपदों पौड़ी, टिहरी, चमोली, हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंहनगर व नैनीताल के लगभग 70 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह रावत, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र बंगारी, विभागीय प्रशिक्षक अनुज नेगी एवं मनीषा रानी सहित खेल विभाग के कार्मिक और प्रतिभागी खिलाड़ी मौजूद रहे।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *