दो महीनो से अधिकांश भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता नहीं गए स्कूल, कैसा रहेगा नौनिहालों का बोर्ड परीक्षा का परिणाम।
कोटद्वार:–सब पढ़े सब बढ़े का नारा सरकार जोर सोर से देती है तो वहीं धरातल पर स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 27फरवरी से सुरु होने जा रही है और 12वीं कक्षा को पढ़ाने वाले अधिकतर शिक्षक निर्वाचन आयोग के आदेशों का पालन कर रहे है।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में उत्तराखंड के समस्त जनपदों में तहसील स्तर पर ईवीएम प्रदर्शन केंद्र खोले गए है जिनमे शिक्षकों की तैनाती की गई है अधिकांश शिक्षक विज्ञान के प्रवक्ता है 7 दिसंबर से इन प्रवक्ताओं की ड्यूटी सुबह 10बजे से साम 5बजे तक ईवीएम प्रदर्शन केंद्र में लगाई गई है और अभी इन शिक्षकों की ड्यूटी आचार संहिता लगने तक जारी रहेगी। जिससे 12वीं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो गई है तो वहीं आसमान को छूने का जज्बा रखने वाले विद्यार्थियों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लग गई है।