मालन नदी पर टूटे पुल को लेकर यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष शक्तिशैल कपरवाण ने सरकार पर उठाए सवाल।
कोटद्वार:– मालन नदी के पुल को टूटे हुए तीन महीने का समय बीतने वाला है लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कार्यवाही के संकेत नही देखे जा रहे है। पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा अपनाए जा रहे लापरवाही पूर्ण रवैए को लेकर स्थानीय जनता और राजनीतिक दलों में आक्रोश देखा जा रहा है।
यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष शक्तिशैल कपरवाण ने शासन प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मालन नदी के टूटे पुल को बनाने में जो लापरवाही बरती जा रही है उसका खामियाजा स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने पुल के शीघ्र निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था लेकिन सरकार ने कोई सकारात्मक कदम नही उठाए। अगर जल्दी ही पुल का निर्माण नही कराया जाता है तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि पुल की सॉइल टेस्टिंग हो गई है जैसे जैसे क्लियर होती चली जायेगी की नया पुल बनेगा या रिपेयर होगा वैसा बजट सरकार से मांगा जाएगा।