विकलांग और मुखबधिर बच्चो ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां।
कोटद्वार(समाचार27):– झंडीचौड़ स्थित भारती देवी एज्युकेशन फाउंडेशन में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बतौर मुख्यातिथि जसवीर राणा और सूर्यकांत धस्माना ने शिरकत की।
मुख्यतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कई दिव्यांग और मानसिक रूप से कमजोर बच्चो ने कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इस दौरान जसवीर राणा ने अपने संबोधन में कहा की झंडीचौड़ पूर्वी में भारती देवी एज्युकेशन फाउंडेशन द्वारा जो यह एक सराहनीय पहल की गई है।
जिसमे विकलांग असहाय और मूकबधिर बच्चो के लिए शिक्षा और जीने का तरीका सिखाया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय प्रयास है।अगर इसमें सरकार भी मदद करे तो इन बच्चो को और अभी अच्छी सुविधाएं प्रदान की जा सकती है।
दिव्यांग बच्चे हमारे समाज के महत्वपूर्ण हिस्से हैं, और हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके साथ सामाजिक समानता और विकास का सहयोग करें।