कोविड स्टाफ की सेवाएं समाप्त होने से अस्पताल में व्यवस्थाएं चरमरा रही है।- जसवीर राणा
कोटद्वार । पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा ने चंद्रमोहन सिंह नेगी राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में नियुक्त 36 कोविड स्टाफ की बहाली व शेष रिक्त पदों पर नियुक्ति के संदर्भ में उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा कि कोटद्वार अस्पताल में पहाड तथा भाबर सहित स्मस्त क्षेत्र की जनता को चिकित्सा सेवा मिलती है जिसमें 6 से 8 सौ मरीज प्रतिदिन चिकित्सालय में उपचार हेतु आते हैं परंतु चिकित्सालय में अधिकांश पद रिक्त हैं जिस कारण चिकित्सालय में मरीजों को उचित सुविधा प्राप्त नहीं हो पा रही है तथा चिकित्सा संस्थान रेफरल सेंटर बनकर रह गया है ।
वहीं कोविड-काल के दौरान 36 कोविड स्टाफ की तैनाती की गई थी जिनकी सेवाएं अब समाप्त कर दी गई है जिस कारण चिकित्सालय की व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई है । वहीं चिकित्सालय में विशेष चिकित्सक, चिकित्सक, नर्सिंग अधीक्षक, टेक्नीशियन, नर्सिंग अधिकारी, नर्सेज, आईसीयू, ब्लड बैंक सहित तकनीकी व अन्य स्टाफ की भारी कमी है जिस कारण चिकित्सालय की संपूर्ण व्यवस्था चरमरा गई है जिस कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा प्रदेश सरकार स्थानीय नागरिकों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में पूर्ण रूप से असफल हो चुकी है ।
वही पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा ने महामहिम राज्यपाल से चंद्र मोहन सिंह नेगी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधा सुचारू रूप से संचालित करने हेतु 36 कोविड स्टाफ की तत्काल बहाली कर विशेष चिकित्सक, चिकित्सक टेक्नीशियन, नर्सिंग अधिकारी, स्टाफ आईसीयू, ब्लड बैंक सहित समस्त रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति प्रदान करने हेतु ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है। ज्ञापन देने वालो में सेवादल जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भट्ट, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव अनुज भट्ट, किसान कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम सिह पयाल, महामंत्री महेश नेगी, पूर्व प्रधान बिनोद रावत, शुभलोक रावत, अतुल नेगी, योगेन्द्र रावत, भूपेन्द्र सिंह, बीरेन्द्र रावत सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन शामिल थे ।