पति पर हत्या का मुकदमा दर्ज होने का लोग क्यों कर रहे विरोध,जानने के लिए पढ़े पूरे खबर।
कोटद्वार :- कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीवानंदपुर में एक महिला ने अपनी बेटी के सामने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसमे उसके पति और ससुर आनन फानन में महिला को बेस हॉस्पिटल कोटद्वार ले गए जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक महिला के मायके वालों ने उसके पति,ससुर और पड़ोसी सहित पांच लोगो पर दहेज और हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। हत्या का मुकदमा दर्ज होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पुलिस ने बिना जांच के मृतका के पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए जीवानंदपुर के लोगों ने कोतवाली का घेराव कर हंगामा किया ।
बीते 26 अक्तूबर को भाबर क्षेत्र के जीवानंदपुर में अनीता देवी ( 36 ) पत्नी मोहन सिंह ने संदिग्ध हालात में जहर खाकर जान दे दी थी । इस मामले में मायके पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतक महिला के पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया । मृतका के पति मोहन सिंह के खिलाफ बिना जांच के हत्या का मुकदमा दर्ज करने से भड़के जीवानंदपुर के लोगो ने कोटद्वार कोतवाली पहुंचे और पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कोतवाली का घेराव कर दिया । उन्होंने पुलिस अधिकारियों से हत्या का मुकदमा वापस लेने की मांग
की । मृतका के पति और ससुराल पक्ष की ओर से बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे जीवानंदपुर के लोगों ने पुलिस पर बिना जांच किए झूठा मुकदमा लिखने का आरोप लगाया । कहा कि पुलिस ने मायके पक्ष की झूठी कहानी के आधार पर मृतका के पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है । कहा कि मृतक की बेटी 26 अक्तूबर को हुए पूरे घटनाक्रम की प्रत्यक्ष गवाह है और वह पूरी बातें बता रही है लेकिन पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर रही है ।