वन्यजीव मांस बरामद के मामले में पुष्कर सिंह रावत की जल्दी होगी गिरफ्तारी।
कोटद्वार:- बीते 19 अक्टूबर को पुष्कर सिंह रावत पुत्र गुलाब सिंह रावत निवासी मवाकोट की गौशाला से करीब तीन किलो वन्यजीव सांबर का मांस बरामद हुआ था। जिसमे पुष्कर सिंह रावत वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को देखकर मौके से फरार हो गया था। वन विभाग ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबीस दे रही है। वहीं दूसरी ओर सूत्रों की माने तो अभियुक्त पुष्कर सिंह रावत बेखौफ होकर घूम रहा है जो वन विभाग की दबिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़े कर रहे है।
डीएफओ और रेंजर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करने के मामले में जाने जाते है। डीएफओ और रेंजर की चुप्पी कहीं ना कहीं किसी बड़े गिरोह को सलाखों के पीछे पहुंचाना लग रहा है।