नही मिली फ्री की सब्जी तो नगर निगम ने थमा दिया दो हजार का नोटिस
कोटद्वार। कण्वनगरी कोटद्वार नगर निगम शहर में इतना बेलगाम हो चुका की फड़ लगाने वालो का जीना दुश्वार हो गया । ऐसा ही मामला भाबर क्षेत्र के झण्डी चौड़ में लगने हाट बाजारों में देखने को मिला। जिसमे नगर निगम के एक कर्मचारी को फ्री की सब्जी न मिलने पर फड़ लगाने वाले सब्जी विक्रेता पर दो हजार का नोटिस थमा दिया।
पीड़ित सब्जी विक्रेता ने बताया कि नगर निगम का एक कर्मचारी हाट बाजार में उसे परेशान करता है और उससे सब्जी ले जाता है ओर पैसे नही देता। एक बार सण्डे मार्किट में शराब पीकर उससे सब्जी लेने आया मैंने उसे मना कर दिया फिर मुझसे 50 रुपये नगर निगम फीस मांगने लगा।पीड़ित ने जब उससे राशिद ओर आदेश की कॉपी मांगने लगा तो उसको चालान काटने की धमकी देने लगा। आज रविवार को सण्डे मार्किट में उस नगर निगम कर्मचारी ने पीड़ित का दो हजार का नोटिस थमा दिया। ये भ्रषटाचार का एक जीता जागता उदाहरण है। जब इस सम्बंध में नगर आयुक्त कोटद्वार को उस व्यक्ति की सूचना दी गईं तो लिखित शिकायत देने को कहा, जिस पर पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज करवा दी।