विद्युत कटौती से जनता में पनप रहा आक्रोश।
कोटद्वार: प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनते ही उत्तराखंड की जनता को धामी सरकार ने विधुत कटौती की सौगात दे दी है। विद्युत कटौती से पूरा प्रदेश बेहाल है जिससे जनता में भारी आक्रोश पनप रहा है। वंही विपक्ष पार्टी कांग्रेस में सरकार के इस रवैये से आक्रोश देखने को मिल रहा है। विद्युत कटौती को लेकर कांग्रेस के पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट जसवीर राणा ने भारी रोष व्यक्त कहा कि इस भीषण गर्मी मे कई कई घण्टे विद्युत कटौती कर ट्रिपल ईन्जन की सरकार जनता के जख्मौ पर नमक छिडकने जैसा कार्य कर रही है।
विधानसभा चुनाव मे सरकार ने विद्युत दरें न बढाने तथा निर्वाध विद्युत सप्लाई का वादा किया था जो पूर्ण रूप से धराशाई होता दिखाई दे रहा है। इस भीषण गर्मी मे विद्युत कटौती कर सरकार जानबूझकर जनता को परेशान करने का प्रयास कर रही है जो कि जनता के साथ बहुत बडा अन्याय है। प्रदेश में बत्ती गुल है और भाजपा सरकार का झूठे वायदों का मीटर लगातार चालू है।
उन्हौने कहा सरकार विद्युत कटौती बंद कर जनता को नियमित विद्युत सप्लाई की व्यवस्था बनाये।अन्यथा कांग्रेस को मजबूर होकर जनता के समर्थन मे सड़क पर उतरने को बाध्य होना पडेगा।