हाईवे को खोलने में विभाग के छूट रहे पसीने,तीन दिनों से आवाजाही पूरी तरह ठप
चमोली: उत्तराखंड पहाड़ी इलाका हों या मैदानी सभी जगह बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है। चमोली में भी बारिश और भूस्खलन से आम जनजीवन पूरी तरह अाफत का सबब बन गया है। बदरीनाथ हाईवे तीन दिनों से अभी भी नहीं खुल पाया है। हालत यह है कि यात्री पहाड़ी से किसी तरह पैदल चलकर आवाजाही कर रहे हैं। वह भी खतरे से खाली नहीं है। बद्रीनाथ माणा में काम के दौरान घायल हुए ब्यक्ति को पैदल पार कराने के लिए भी भारी मसक्कत करनी पड़ी।
बीते गुरुवार दोपहर को बदरीनाथ हाईवे पर गोविंदघाट के पिनौला में भारी भूस्खलन से हाईवे बाधित हो गया था। हाईवे पर आए बड़े बोल्डर तोड़ने में एनएच के ठेकेदारो के पसीने छूट गए। तीन दिन की मशक्कत के बाद हाइवे नहीं खोल पाए हैं। बदरीनाथ यात्रा पर जा रहे यात्रियों सहित स्थानीय लोग भूस्खलन स्थल में ही खतरे से खेलकर आवाजाही कर रहे हैं। यात्री एक दूसरे को सहारा देकर पैदल आगे बढ़ रहे हैं। बीमार , घायल को यहां से पार कराकर जोशीमठ चिकित्सालय ले जाने के दौरान मौत के कुए जैसा खेल खेलना पड रहा है।