पूर्व मुख्यमंत्री ने खनन को बताया पुल टूटने की घटना का जिम्मेदार।
देहरादून:-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रानीपोखरी के टूटे पुल का निरीक्षण किया और सरकार से मांग की कि जल्दी से जल्दी वैकल्पिक व्यवस्थाएं बनाई जाए क्योंकि हजारों की संख्या में लोग इस पुल के टूटने से प्रभावित हो गए हैं।
आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दिल्ली से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और फिर उसके बाद सीधे रानीपोखरी के टूटे पुल पर पहुंचकर पुल का निरीक्षण किया।
हरीश रावत ने रानी पोखरी के पुल के टूटने की घटना का जिम्मेदार खनन को बताते हुए कहा की इसमें भाजपा सरकार पूरी तरह से दोषी है क्योंकि पुराने पुल की स्थिति को पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी नही भांप पाए और इतना बड़ा हादसा हो गया।
उन्होंने कहा कि अब भाजपा की धामी सरकार जल्दी से विकल्प तैयार कर प्रभावित लोगों के लिए रास्ता बनाए और उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्यवाही करें।