लैंसडाउन वन प्रभाग द्वारा मनाया जा रहा वन महोत्सव।
कोटद्वार- वन संरक्षण और धरती को हरा-भरा बनाए रखने के लिए लैंसडाउन वन प्रभाग द्वारा वन महोत्सव मनाया जा रहा है जो एक जुलाई से सुरु हो चुका है और सात जुलाई तक चलेगा।जिसमे आज वन महोत्सव के मौके पर लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज स्थित हर्बल गार्डन में डीएफओ और वन कर्मियों ने पौधे लगाकर महोत्सव मनाया।
इस मौके पर डीएफओ दीपक सिंह ने बताया कि वह अपने पूरे स्टाफ को साथ लेकर हर्बल गार्डन में विभिन्न्न प्रकार के पौधरोपण किया गया साथ ही डीएफओ ने कहा कि यह प्लांटेशन स्कूल, कॉलेज हॉस्पिटल व लोगो के घरों में प्लांटेशन करने के लिए फ्री में पौधे दिए जाएंगे। लैंसडौन वन प्रभाग में 50 हजार पौधे लगाने का हमारा लक्ष्य है। दिन प्रतिदिन क्षेत्रफल की कमी आ रही है अगर हम आज जागरूक नही हुए तो कल ये बहुत बड़ी समस्या बन जाएगी। इस लिए हम सब लोग मिलकर प्लांटेशन लगाए।