पुलिस चौकी बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
लक्सर:-लक्सर मे पुलिस चौकी बनाने के लिए पुलिस विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
गौरतलब है कि हरिद्वार जिले के कोतवाली लक्सर क्षेत्र अंतर्गत रुड़की लक्सर मार्ग में पुलिस चौकी निर्माण होना था। किंतु स्थानीय लोगो के विरोध के बाद पुलिस चौकी को पुराने भवन में ही संचालित किया जा रहा है।
इसके उपरांत पारम्परिक नगर पालिका लक्सर के माध्यम से पुलिस चौकी को बनाये जाने को लेकर प्रस्ताव पास किया गया है। लक्सर रुड़की मार्ग पर नगर पालिका की खाली पड़ी बंजर भूमि को चयनित किया गया था।मन्दिर सीमिति व् नगर के लोगो ने प्रस्तावित पुलिस चौकी का विरोध किया है।
वहीं।इस बाबत लक्सर व्यापार तहसील अध्यक्ष ने कहा कि कि बाजार चौकी को हस्तांतरण कर रुड़की रोड पर जो पुलिस चौकी का निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है वह बिल्कुल गलत है क्योंकि लक्सर बाजार चौकी लगभग 60 वर्षों से बाजार में स्थित है जो लगभग 15 गांव को भी नियंत्रण करती है जिसमें लक्सरी बसेड़ी गांव जिसमें काफी आबादी वाला क्षेत्र है वही साथ में पूरे बाजार का भी सुरक्षा की दृष्टि से बाजार चौकी कस्बे में ही रहनी चाहिए यदि बाजार चौकी को बाजार चौकी को रुड़की तिराहे पर पहुंचाने से बाजार की सुरक्षा खत्म हो जाएगी साथी कुछ ही दूरी पर लक्सर कोतवाली भी पड़ती है इसलिए लोग चाहते हैं कि बाजार चौकी को ना हटाया जाए यदि इस तरह किया जाता है तो हम लोग पुरजोर से इसका विरोध करेंगे