DNA टेस्ट से बच रहे विधायक महेश नेगी।
उत्तराखंड:- यौन शोषण के आरोप में द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी डीएनए टेस्ट के लिए आज कोर्ट में पेश नहीं हो सके . महेश नेगी की तरफ से उनके वकील ने कोर्ट को जानकारी देते हुए बताया कि महेश नेगी की अचानक कल रात से तबीयत बिगड़ चुकी है , जिस वजह से वह आज कोर्ट में पेश नहीं हो सके . इधर कोर्ट ने बचाव पक्ष की दलील के बाद इस मामले में अगली तारीख 11 जनवरी तय कर दी है . अब द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी आगामी 11 जनवरी को देहरादून सीजेएम कोर्ट में पेश होंगे . दरसल बचाव पक्ष के वकील ने कोर्ट से 14 दिन का समय मांगा था . गौरतलब है कि बीते बुधवार को सीजेएम कोर्ट ने योंन शोषण के आरोपी विधायक महेश नेगी के डीएनए टेस्ट कराने के लिए आज यानी गुरुवार को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए थे . इसके साथ ही दो अस्पताल प्रबंधन को भी डीएनए टेस्ट संबंधी सभी तैयारियों को करने के निर्देश दिए थे .
आपको बता दें यह मामला 13 अगस्त से शुरू हुआ , जिसके बाद यह पूरा मामला प्रदेश की सुर्खियों में लगातार बना रहा जिसमें विधायक महेश नेगी की पत्नी ने थाना नेहरू कॉलोनी में महिला के खिलाफ एक तहरीर दी थी . तहरीर के तहत पुलिस ने ब्लैकमेलिंग और विधायक की छवि खराब करने के तहत महिला , महिला की मां , भाबी के साथ महिला के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था . इधर महिला ने भी कोर्ट के माध्यम से 156/3 में विधायक महेश नेगी के खिलाफ यौन शोषण मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था . महिला के मामले की गम्भीरता को देख तत्कालीन IG अभिनव कुमार ने मामले को महिला थाना श्रीनगर रेफ़र कर दिया था . महिला द्वारा कोर्ट से कराए गए मुक़दमें में कोर्ट ने DNA टेस्ट के आदेश जारी किए हैं .