अधिकारी नही समझते मेरे पद की गरिमा- महापौर
कोटद्वार:- कोटद्वार नगर निगम के सम्पूर्ण क्षेत्र में व्यवसायिक सम्पत्तियों पर गृहकर लागू करने से उपजे बवाल के बीच आज महापौर हेमलता नेगी ने पत्रकारो से रूबरू होकर बताया कि नगर निगम बोर्ड में 25 फरवरी 2020 को कोटद्वार नगर निगम के समस्त क्षेत्रों में व्यवसायिक सम्पत्तियों पर गृहकर लगाये जाने का यह प्रस्ताव न मेरे द्वारा और ना ही किसी पार्षद द्वारा लाया गया था । यह प्रस्ताव सरकार के प्रतिनिधि नगर आयुक्त द्वारा बोर्ड बैठक में लाया गया था। इस दौरान महापौर ने यह भी बताया कि नगर निगम के पदाधिकारी मेरे पद की गरिमा नही समझते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव की पुष्टि के बाद ही इसको लागू किया जाना था , लेकिन तब से लेकर अब तक बोर्ड बैठक न होने के कारण यह प्रस्ताव अस्तित्व में नहीं आया था किन्तु इस बीच सरकार द्वारा अध्यादेश जारी कर नगर निगम क्षेत्र की व्यवसायिक सम्पत्तियों पर गृहकर लगाने का टैरिफ जारी कर दिया गया , जिससे बोर्ड प्रस्ताव की कोई अहमियत नहीं रह गई है। महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने स्पष्ट कहा कि वे कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में इस टैक्स को नहीं लगने देगें । जिसका वे भरपूर विरोध करेगें ।