झवाणा गांव की बेटी रेशमा मैदान में, विकास को प्राथमिकता – चुनाव चिन्ह ‘अनानास।

झवाणा गांव की बेटी रेशमा मैदान में, विकास को प्राथमिकता – चुनाव चिन्ह ‘अनानास।
शेयर करें !

कोटद्वार (दुगड़डा ब्लॉक): त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की सरगर्मी के बीच एक सकारात्मक उदाहरण झवाणा गांव से सामने आया है। जहां उम्मीदवार रेशमा (सरूली) ने प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। रेशमा ने चुनाव को केवल एक राजनीतिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि गांव के सर्वांगीण विकास का माध्यम बताया है।

झवाणा गांव आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित।

आजादी के 78 वर्षों बाद भी झवाणा गांव सड़क सुविधा से वंचित है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के अभाव में कई बीमार लोगों ने समय पर इलाज न मिलने के कारण अपनी जान गंवाई है। ऐसे में ग्रामीणों ने इस बार एक शिक्षित, ईमानदार और जागरूक प्रत्याशी रेशमा को प्रधान पद के लिए चुना है। रेशमा का कहना है कि वे गांव की पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगी।

रेशमा का घोषणा पत्र

प्राथमिकताएं बिल्कुल स्पष्ट

रेशमा ने अपने घोषणापत्र में स्पष्ट किया है कि वे गांव के विकास को सर्वोपरि मानती हैं। घोषणापत्र की मुख्य बातें:

1. सड़क सुविधा: झवाणा, झिंडीडांडा, सिद्धपुर, क्वीरीखाल और पलेठा तक पहले से प्रस्तावित सड़क मार्गों पर शीघ्र कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को मांग पत्र सौंपेंगी।

2. पानी और सिंचाई: आमसौड़ में पीने के पानी की समस्याओं और सिंचाई हेतु हाइड्रम की बार-बार होने वाली समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करवाया जाएगा।

3. पैदल मार्गों का नवीनीकरण: ग्रामसभा के सभी पैदल मार्गों को दुरुस्त किया जाएगा एवं आपदा के समय त्वरित सहायता व्यवस्था की जाएगी।

4. पारदर्शिता और सरकारी योजनाएं: सभी कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी और सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाया जाएगा।

5. धार्मिक व सांस्कृतिक स्थल पर कार्य: सिद्ध बाबा मंदिर पलेठा तक के मार्ग का नवीनीकरण और मंदिर के आसपास सफाई व्यवस्था कराई जाएगी।

ग्रामीणों का समर्थन – ‘अनानास’ चुनाव चिन्ह को मिल रहा भारी समर्थन

रेशमा को मिल रहे ग्रामीण समर्थन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लोग चुनाव चिन्ह ‘अनानास’ (खाना नंबर 2) पर मुहर लगाने को तैयार बैठे हैं। उनका कहना है कि इस बार गांव को एक ऐसी नेतृत्वकर्ता चाहिए जो गांव की आवाज को मजबूती से प्रशासन तक पहुंचाए।

रेशमा का भावनात्मक अपील:
रेशमा ने अपने संदेश में कहा – “मैं आपकी बेटी हूं, मुझे सेवा का अवसर दें।” उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि वे उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर ग्रामसभा आमसौड़ की सेवा का मौका दें।

संपादक:–दलीप कश्यप–9927389098

 

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *