महिलाओं पर बाघ ने किया हमला
रामनगर: जंगल में घास काटने गई महिलाओं पर बाघ ने हमला करके घायल कर दिया, इस हमले में दो महिलाएं घायल हो गई। जबकि एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे रामनगर चिकित्सालय से हायर सेंटर रेफर कर दिया। गौरतलब है कि बिजरानी रेंज के आमडंडा खत्ता निवासी राधा देवी उम्र 29 साल पत्नी कुबेर सिंह नेगी अपने पड़ोसी महिलाओं के साथ घर से घास काटने के लिए जंगल की और गयी थी । वही आबादी के पास घात लगाकर बैठे बाघ ने राधा देवी को दबोच लिया। राधा देवी और उसके साथ सरिता नेगी पत्नी जीवन नेगी ने बहादुरी का परिचय देते हुए, दोनों बाघ से भिड़ गई, आखिरकार बाघ को वहां से भागना पड़ा। जिसमें राधा देवी बुरी तरह से घायल हो गई।दोनों घायलों को रामनगर चिकित्सालय लाया गया। जहां राधा देवी की हालत चिंताजनक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया । जबकि घायल सरिता का चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। उधर गांव में बाघ के हमले से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही बिजरानी रेंज के रेंजर राजकुमार ने चिकित्सालय पहुँचकर घायलों का हाल जाना। उन्होंने बताया कि बाघ को ट्रेस करने के लिए टीम गश्त कर रही है और उन्होंने वहाँ के लोगो को जंगल मे ना जाने की सलाह दी।