सड़क के लिए तरस रहे ग्रामीण
विकासनगर: विकासनगर में हिमाचल सीमा से सटे उत्तराखंड के अंतिम गांव कुल्हाल और धोलातप्पड़ विकास से कोसों दूर हैं। स्थिति यह है कि गांव तक पहुंचने के लिए लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। उबड़ खाबड़ सड़क पर कई स्थानों पर बरसाती नाले बरसात के दौरान उफान पर बहते हैं, जिससे ग्रामीण को घरों में कैद होकर रहना पड़ता है।
ग्रामीण बताते हैं कि उबड़-खाबड़ सड़क पर कई स्थानों पर बरसाती नाले बरसात के दौरान उफान पर होने से ग्रामीणों का जिलामुख्यालय देहरादून से पूरी तरह संपर्क कट जाता है। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते और ऐसे में यदि कोई बीमार हो जाए तो उसकी जान पर भी बन जाती है, वे कई बार सड़क मरम्मत और खालों पर पुल निर्माण की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं हालांकि, एसडीएम विकासनगर का कहना है कि गांव के लिए सड़क बनाने और खालों पर पुल निर्माण के लिए सिंचाई विभाग और तहसील प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से गांव जाकर स्थिति का जायजा लेगी और जल्द से जल्द ग्रामीणों की सड़क की समस्या को दूर किया जाएगा।