न्यूनतम मूल्य पर हो धान की खरीद
सितारगंज: क्षेत्र के किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कृषि अनाज मंडी में पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठे थे उनकी मांग थी कि सरकार न्यूनतम मूल्य घोषित करें और सरकारी रेट के हिसाब से समितियों में किसानों से धान खरीदा जाए जिलाधिकारी से वार्ता के बाद नगर के स्थानीय प्रशासन धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों से बात की और एक से संबंधित जिलाधिकारी से मुलाकात के लिए रवाना हुआ।
किसान अपनी समस्याओं को लेकर पिछले 6 दिनों से नगर की कृषि मंडी में धरने पर बैठे थे धरने को देख छोटे छोटे किसान भी अपना धान बेचने के लिए मंडी में प्रवेश नहीं कर रहे थे उनको शंका थी कि किसान धान बेचना देखना राज हो सकते हैं या कोई विवाद हो सकता है जिसका संज्ञान जिलाधिकारी ने लिया और धरने पर बैठे किसानों से धरना समाप्त करने की मांग की जिस पर स्थानीय प्रशासन के कहने पर किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है और वार्ता के लिए एक शिष्टमंडल किसान नेता नव तेजपाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी से वार्ता के लिए रवाना हो गया है किसान नेता ने तेजपाल ने कहा कि न्यूनतम मूल के आधार पर ही किसानों का धान खरीदा जाए.